8th May 2023, Mumbai: कृति सेनन, प्रभास और सैफ अली खान की फिल्म ‘आदिपुरुष’ की रिलीज में अब केवल कुछ ही दिन बचे हैं. ऐसे में अब रामायण पर ही आधारित एक और फिल्म खूब सुर्खियां बटोर रही है. नितेश तिवारी की ‘रामायण’ बीते काफी समय से चर्चा का विषय बनी हुई थी. हालांकि, बीच में आ रही मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कहा जा रहा था कि ‘रावण’ के किरदार में फिट बैठने वाला एक्टर न मिलने की वजह से फिल्म को होल्ड पर रख दिया गया था. लेकिन अब आ रही लेटेस्ट अपडेट को देखते हुए लगता है कि नितेश तिवारी की ‘रावण’ की तलाश आखिरकार खत्म हुई.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस साल दिसंबर से फिल्म की शूटिंग शुरू हो सकती है. एंटरटेनमेंट पोर्टल पिंकविला की एक रिपोर्ट की मानें तो इस फिल्म में डायरेक्टर ‘ब्रह्मास्त्र’ की सुपरहिट जोड़ी रणबीर कपूर- आलिया भट्ट और साउथ के सुपरस्टार यश को लीड रोल में कास्ट करने जा रहे हैं.
पिंकविला के एक सूत्र ने बताया, “ बीते कई हफ्तों से रणबीर कपूर फिल्म निर्देशक के ऑफिस में आना- जाना कर रहे हैं. फिल्म को लेकर तैयारी शुरू कर दी गई है. अब श्री राम के किरदार में रणबीर कपूर के लुक टेस्ट किए जाने वाले हैं. लुक फाइनल होने के बाद एक्टर के ट्रांसफॉर्मेशन की शुरुआत होगी”.हाल ही में आलिया भट्ट को भी नितेश तिवारी के ऑफिस से निकलते देखा गया था.
दिवाली पर होगी घोषणा-
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ‘केजीएफ’ एक्टर यश को अभी तक फिल्म के लिए साइन नहीं किया गया है. हालांकि, फिल्म निर्माता मधु मंटेना का मानना है कि वह जल्द ही यश को भी फिल्म के लिए फाइनल कर लेंगे. इस फिल्म को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है. इस साल दिवाली पर फिल्म से जुड़ी आधिकारिक घोषणा हो सकती है.
इस साल आने वाली हैं कई फिल्में-
अगर वर्क फ्रंट पर बात करें तो आलिया भट्ट जल्द ही ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में नजर आने वाली हैं. इस फिल्म में एक्ट्रेस के अपोजिट रणवीर सिंह दिखाई देंगे. वहीं 11 अगस्त को आलिया भट्ट की हॉलीवुड डेब्यू फिल्म ‘हार्ट ऑफ स्टोन’ रिलीज होने वाली है.