15th May 2023, Mumbai: बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) शनिवार शाम को आम आदमी पार्टी से सांसद राघव चड्ढा (Raghav Chadha) के साथ सगाई करने जा रही हैं. कपल की इंगेजमेंट सेरेमनी दिल्ली के कपूरथला हाउस में हो रही है. बहुत कम लोगों को पता है कि परिणीति चोपड़ा को रानी मुखर्जी Rani Mukerji ने एक्टिंग की दुनिया में हाथ आजमाने की सलाह दी थी. इसके बाद परिणीति चोपड़ा की किस्मत ऐसी बदली कि उन्होंने फिर कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा.
परिणीति चोपड़ा ने साल 2014 में करण जौहर के चैट शो कॉफी विद करण में शिरकत की थी. उस दौरान एक्ट्रेस ने बताया कि कैसे रानी मुखर्जी की एक सलाह ने उनकी किस्मत बदल दी थी. मालूम हो कि फिल्मों में आने से पहले परिणीति चोपड़ा प्रोडक्शन हाउस यश राज फिल्म्स के अकाउंट डिपार्टमेंट में काम किया करती थीं.
रानी मुखर्जी ने परिणीति चोपड़ा को दी थी ये सलाह
शो में परिणीति चोपड़ा ने कहा, ‘एक दिन में सबकुछ बदल गया था. मुझे याद है कि मैं रानी मुखर्जी के लिए बतौर मैनेजर काम कर रही थी, क्योंकि उनकी मैनेजर किसी एक्टर के लिए काम में बिजी थी. मैं रानी मुखर्जी के साथ बिग बॉस के सेट पर थी. उन्होंने मुझसे कहा कि तुम प्रियंका चोपड़ा की कजिन हो. तुम एक्ट्रेस क्यों नहीं हो. मैंने कहा कि नहीं, मैम मैं एक्ट्रेस नहीं बनना चाहती हूं, लेकिन फिर उन्होंने कहा कि तुम एक अच्छी एक्ट्रेस बनोगी.
कास्टिंग डायरेक्टर ने लिया ऑडिशन
दूसरे दिन परिणीति को फिल्ममेकर मनीष शर्मा ने कास्टिंग डायरेक्टर शानू शर्मा के घर भेजा. उन्होंने परिणीति का एक ऑडिशन क्लिप शूट किया, जिसमें एक्ट्रेस ने करीना कपूर और शाहिद कपूर की फिल्म जब वी मेट के एक सीन पर परफॉर्म किया था.
एक्ट्रेस बनने के लिए परिणीति चोपड़ा ने छोड़ी दी थी जॉब
परिणीति चोपड़ा ने आगे बताया, ‘मुझे लगा कि शानू शर्मा उस वीडियो को अपने कलेक्शन बैंक में रखेंगी. डेढ महीने बीत गए, लेकिन शानू की तरफ से कोई रिप्लाई नहीं आया. इसके बाद मैंने यश राज फिल्म्स की जॉब छोड़ दी और फिर मैं एक्टिंग स्कूल की तलाश शुरू कर दी. फिर एक दिन मनीष शर्मा ने मुझे यश राज के ऑफिस में बुलाया और कहा कि बधाई हो…तुम यश राज फिल्म्स (प्रोडक्शन हाउस) के साथ तीन फिल्म साइन करने जा रही हो.