30th March, 2023 Mumbai; ‘दृश्यम 2’ से बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने वाले अजय देवगन अब ‘भोला’ के साथ एक बार फिर बड़े पर्दे पर कमबैक कर रहे हैं. अजय की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘भोला’ 30 मार्च यानी आज सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. धमाकेदार स्टार कास्ट वाली इस एक्शन-थ्रिलर को लेकर काफी बज है और उम्मीद की जा रही है कि ये फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर ग्रैंड ओपनिंग करेगी. शुरुआती रिपोर्टों से पता चलता है कि ‘भोला’ 2023 की दूसरी सबसे बड़ी ओपनर के तौर पर उभरने के लिए रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर स्टारर ‘तू झूठी मैं मक्कार’ को पीछे छोड़ सकती है.
‘भोला’ पहले दिन 15 करोड़ रुपये तक कमा सकती है
दृश्यम 2 की शानदार बॉक्स-ऑफिस सफलता के बाद अजय देवगन की ‘भोला’ को लेकर भी काफी उम्मीद हैं. डार्क और एक्शन से भरपूर ट्रेलर देखने के बार फैंस की फिल्म को लेकर एक्साइटमेंट बढ़ी हुई है. इसके अलावा, 3डी फैक्टर भी फिल्म के फेवर में काम कर सकती है. ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि ‘भोला’ अपनी ओपनिंग पर 15 करोड़ रुपये तक कमा सकती है.
‘भोला’ का इन फिल्मों से है टकराव
बता दें कि अजय देवगन की ‘भोला’ नानी की पैन इंडियन रिलीज ‘दशहरा’ के साथ बॉक्स ऑफिस पर क्लैश कर रही है. इसके अलावा ‘भोला’के सामने ‘तू झूठी मैं मक्कार’,’ श्रीमती चटर्जी वर्सेज नॉर्वे’, और जॉन विक: चैप्टर 3 भी हैं. हालांकि लगता नही है कि ‘भोला’ की इनसे कोई टक्कर है क्योंकि अजय की इस फिल्म का क्रेज पहले से ही फैंस से सिर चढ़ा हुआ है.
भोला स्टार कास्ट
भोला एक ‘मैन ‘ऑन ए मिशन’ को फॉलो करती है. जो अपनी बेटी को प्रोटेक्ट करने के लिए कुछ भी कर जाता है. फिल्म में अजय देवगन के अलावा तब्बू, संजय मिश्रा, दीपक डोबरियाल, गजराज राव, मकरंद देशपांडे और विनीत कुमार ने भी अहम रोल प्ले किया है.