कैन्स 2024 में जहां एक तरफ भारत से बॉलीवुड की खूबसूरत हसीनाओं का जलवा देखने को मिला उर्वशी रौतेला ऐश्वर्या राय से लेकर कई बड़ी-बड़ी एक्ट्रेस ने अपनी खूबसूरती का जलवा बिखेर दिया तो वहीं दूसरी तरफ केन्स के रेड कार्पेट पर नसीरुद्दीन शाह भी नजर आए।
कैन्स 2024 में जहां एक तरफ भारत से बॉलीवुड की खूबसूरत हसीनाओं का जलवा देखने को मिला उर्वशी रौतेला ऐश्वर्या राय से लेकर कई बड़ी-बड़ी एक्ट्रेस ने अपनी खूबसूरती का जलवा बिखेर दिया तो वहीं दूसरी तरफ केन्स के रेड कार्पेट पर नसीरुद्दीन शाह भी नजर आए। इस खास मौके पर कुछ खास फिल्मों की स्क्रीनिंग भी की गई थी और फिल्म स्क्रीनिंग के दौरान उसे फिल्म से जुड़े अभिनेताओं को भी शामिल किया गया था। तो चलिए आपको बताते हैं कि नसीरुद्दीन शाह अपनी किस फिल्म के स्क्रीनिंग के लिए वहां मौजूद थे?
कौन सी फिल्म की थी स्क्रीनिंग?
दरअसल नसरुद्दीन शाह कैंस में मंथन फिल्म की स्क्रीनिंग के लिए शामिल हुए थे। मंथन फिल्म की टीम नसरुद्दीन शाह, रत्ना पाठक शाह, प्रतिक बब्बर, मिस निर्मला कुरीन और अमूल के एचडी श्री जैन मेहता ने कैंस में फिल्म के 3.6 मिलियन प्रोड्यूसर्स को रिप्रेजेंट किया। जी हां अमूल इंडियन के मैनेजर डायरेक्टर श्री जैन मेहता भी इस मौके पर शामिल थे उन्होंने ही अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फोटो शेयर करते हुए इस फिल्म के बारे में बताया और सबको बधाइयां दे।
आपको बता देगी यह फिल्म मंथन साल 2024 में क्लासिक क्षेत्र में सेलेक्ट होने वाली इकलौती फिल्म थी इस फिल्म का निर्देशन 48 साल पहले श्याम बेनेगल ने किया था और यह फिल्म उसे समय के मिल्क कोऑपरेटिव मूवमेंट पर बेस्ड थी। फिल्म में स्मिता पाटिल के अपोजिट महान थिएटर आर्टिस्ट गिरीश कर्नाड लीड रोल में थे जबकि फिल्म में नसरुद्दीन शाह का सपोर्टिंग रोल था।
कई हसिनाओं ने भी बिखेरा जलवा
इस बार कैंस में कई सारी बॉलिवुड ऐक्ट्रेस ने अपनी खूबसूरती से और ड्रेसिंग स्टाइल से सबका दिल जीत लिया है। ऐश्वर्या राय बच्चन के साथ आराध्या बच्चन भी सेंटर ऑफ अट्रैक्शन में रही इसके अलावा शोभिता धुलिपाला और सुनंदा शर्मा ने भी रेड कार्पेट पर अपने फैशन से इंप्रेशन जमाया। वही कैंस 2024 में कियारा आडवाणी ने अपना डेब्यू भी किया।