सुपरस्टार शाहरुख खान की फिल्म पठान बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है. इस मूवी ने अभी तक बॉक्स ऑफिस पर 800 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है. इस बीच शाहरुख के फैंस के लिए एक और खुशखबरी सामने आई है. उनकी 27 साल पुरानी फिल्म दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे को एक बार फिर सिनेमाघरों में रिलीज किया जा रहा है.
दोबारा रिलीज होगी डीडीएलजे
शाहरुख खान की फिल्म दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे शुक्रवार यानी 10 फरवरी से नेशनल चेन्स थिएटर्स में रिलीज होने जा रही है. ये ऐलान खुद डायरेक्टर और प्रोड्यूसर आदित्य चोपड़ा ने किया है. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट करते हुए बताया कि ये फिल्म पीव्हीआर, आइनॉक्स और सिनेपॉलिस जैसे मल्टीप्लेक्स थिएटर्स में दस्तक देगी. एक हफ्ते तक सिनेमाघरों में डीडीएलजे मूवी को दिखाया जाएगा.
27 साल पहले रिलीज हुई थी फिल्म
दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे फिल्म में शाहरुख खान और काजोल ने लीड रोल निभाया था. इसका निर्देशन आदित्य चोपड़ा ने किया था. इस मूवी से ही काजोल और शाहरुख खान की जोड़ी मशहूर हुई है. ‘डीडीएलजे’ 1995 में रिलीज हुई थी और ये उस साल की दूसरी सबसे हाईएस्ट ग्रोसिंग फिल्म साबित हुई थी. रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे इकलौती ऐसी फिल्म है जो रिलीज के बाद पिछले 27 सालों से मुंबई के मराठा मंदिर में दिखाई जा रही है.
‘पठान’ कर रही ताबड़तोड़ कमाई
बताते चलें कि शाहरुख खान की फिल्म पठान ने बुधवार को 6.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. भारत में ये फिल्म अभी तक 436.75 करोड़ रुपये की कमाई कर चुकी है और इसके डब वर्जन का कलेक्शन 16.20 करोड़ रुपये है. वहीं, इसका वर्ल्डवाइड ग्रोस कलेक्शन 877 करोड़ रुपये हो चुका है. ट्रेड पंडितों का मानना है कि ये फिल्म बहुत जल्द एक हजार करोड़ में शामिल हो जाएगी. इसके बाद शाहरुख खान जवान और डंकी फिल्मों में नजर आएंगे जो इसी साल सिनेमाघरों में दस्तक देंगी.