आपने मेरा नाम जोकर फिल्म तो देखी ही होगी। राज कपूर सर्कस में सबको हंसा रहे थे मगर भीतर ही भीतर मां के गुजर जाने की तकलीफ से भी गुजर रहे थे। कलाकार होता ही ऐसा है। जैसा आप स्क्रीन पर देखते हैं वैसा उसके जिंदगी के साथ भी हो जरूरी नहीं। ऐसी ही एक घटना आई है पॉपुलर धारावाहिक धरतीपुत्र नंदिनी के सेट से,जहां इमरती देवी का किरदार कर रही अभिनेत्री सीमा आनंद को अभिनय के दौरान चोट लगी मगर उन्होंने अपना अभिनय नही रोका। इतना ही नहीं उन्होंने किसी को पता भी नही चलने दिया कि उनके साथ इतना बड़ा हादसा हो गया है।
धरतीपुत्र नंदिनी धारावाहिक इस समय के टॉप धारावाहिकों में शुमार है और इसका प्रसारण नजारा टीवी पर किया जाता है। इसके कुछ किरदारों में,जिन्होंने दर्शकों पर काफी गहरा प्रभाव छोड़ा है उनमें से एक किरदार है इमरती देवी का। इमरती देवी का किरदार वैसे तो नेगेटिव है मगर इस किरदार को निभाने वाली अभिनेत्री सीमा आनंद का व्यवहार व स्वभाव बहुत ही आत्मीयता से भरा है। सोशल मीडिया पर एक रील वायरल हुई जिसमे इमरती देवी एक सीन के दौरान फर्श पर फिसलते हुए दिखाई दे रही हैं। इस दृश्य को एकाएक देखने पर हर दर्शक को यही लगा कि यह सीन का हिस्सा है मगर सूत्रों से पता चला कि चार अप्रैल को हुई यह घटना एक हादसा थी।
इमरती देवी का किरदार कर रही सीमा आनंद ने एक वीडियो जारी करते हुए बताया कि उनके साथ जब यह घटना हुई तो उन्होंने इस बात की भनक सेट पर उपस्थित लोगों को नही लगने दी। मगर उनके फैंस को इस वीडियो से अंदाजा हो गया कि कुछ तो गड़बड़ हुआ है और दर्शकों का अंदाजा सही निकला। दर्शकों ने जब प्रतिक्रिया जाहिर करना शुरू किया तो अभिनेत्री सीमा आनंद ने एक वीडियो के माध्यम से खुद के स्वस्थ और ठीक होने की पुष्टि की और लोगों को संदेश दिया कि वो व्यायाम,योग और भगवान की प्रार्थना करे तो जीवन में सब अच्छा होगा। उन्होंने यह भी कहा कि सेट पर हुई इस घटना को उन्होंने किसी को नही बताया क्योंकि इससे शूटिंग पर असर पड़ता। इस बात की खबर फिल्म जगत की किसी मीडिया को भी नही लगी।
बात जो भी हो मगर इससे एक बात तो साफ़ है कि कलाकार ने जिस समर्पण और त्याग की मिसाल कायम की उससे हर कलाकारों से सीख लेनी चाहिए। आज के समय में ऐसे कलाकार कम ही देखने को मिलते हैं जो इस त्याग के साथ काम करें। उनके इस समर्पण को देखकर उनके धारावाहिक की प्रोड्यूसर अभिनेत्री दीपिका चिखलिया ने भी उनकी तारीफ की है। मिली एक सूचना में पता चला है कि अभिनेत्री अब ठीक हैं और अपने काम पर लगातार ध्यान दे रही हैं।
अभिनेत्री सीमा आनंद ने इससे पहले कई धारावाहिकों और फिल्मों में काम किया है। उन्होंने हाल में ही आई रॉकी रानी की प्रेम कहानी में भी काम किया है। सीमा आनंद को धारावाहिक धरतीपुत्र नंदिनी से जुड़ा हर एक शख्स प्यार करता है। कुछ महीने पहले उन्होंने अपने एक इंटरव्यू में अपने जीवन और काम से संबंधित कई यादें साझा किया था।
रिपोर्ट विवेक रंजन सिंह