बॉलीवुड इंडस्ट्री के सिंघम यानी अजय देवगन बेहतरीन एक्टर ही नहीं, बल्कि एक शानदार फैमिली मैन हैं. वह अक्सर पत्नी काजोल या फिर बच्चों न्यासा और युग के साथ पोस्ट शेयर करते रहते हैं. अब अजय देवगन ने बेटे युग के साथ अपनी लेटेस्ट फोटो शेयर की है, जिसकी इंटरनेट पर जमकर चर्चा हो रही है.
बेटे संग पंजा लड़ाते दिखे अजय देवगन
अजय देवगन ने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक तस्वीर पोस्ट की है, जिसमें वह बेटे युग के साथ दिख रहे हैं. फोटो में देखा जा सकता है कि युग पिता अजय के साथ पंजा लड़ा रहे हैं और दोनों एक-दूसरे की आंखों में देख रहे हैं. तस्वीर में अजय देवगन फुल स्वील्स टी-शर्ट पहने हुए दिख रहे हैं और उनके बेटे युग ब्लू टी-शर्ट में नजर आ रहे हैं. अजय बेटे युग के साथ ये गेम बालकनी में खेल रहे हैं.
कैप्शन में लिखी दिल छू लेने वाली बात
सिंघम एक्टर अजय देवगन ने इस फोटो को पोस्ट करने के सात एक बेहतरीन बात कही है, जिसके जरिए उन्होंने एक पिता के मायने को समझाने की कोशिश की है. उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘अकेली एक लड़ाई जिसे हर बार बाप हारना चाहता है’. अजय देवगन के फैंस उनके इस पोस्ट पर जमकर प्यार लुटा रहे हैं.
इससे पहले अजय देवगन ने बेटे युग के साथ अपनी एक फोटो पोस्ट की थी, जो काफी चर्चा में रही. तस्वीर में अजय देवगन वाराणसी में एक बोट पर लेटे हुए नजर आए. वहीं, बेटे युग पिता के सीने से लगकर लेटे हुए दिखाई दिए.
अजय देवगन की फिल्में
वर्क फ्रंट की बात करें अजय देवगन ने पिछली बार फिल्म दृश्यम 2 में काम किया था, जो 2022 में रिलीज हुई थी. ये मूवी बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई और 200 करोड़ से अधिक का बिजनेस किया था. अब अजय देवगन फिल्म भोला में नजर आएंगे, जिसका निर्देशन उन्होंने खुद किया है. ये मूवी 30 मार्च, 2023 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. इसके अलावा अजय देवगन फिल्म मैदान का भी हिस्सा हैं.