15th May 2023, Mumbai: बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा (Raghav Chadha) की शनिवार 13 मई को सगाई हो गई. सोशल मीडिया पर परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) और राघव चड्ढा की सगाई के कई सारे फोटो और वीडियो सामने आ रहे हैं. इस बीच इस कपल की सगाई की एक इनसाइड वीडियो सामने आया है, जिसमें परिणीति संग आप नेता राघव चड्ढा थिरकते हुए नजर आ रहे हैं.
परिणीति चोपड़ा संग जमकर नाचे राघव
लंबे समय से परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की सगाई और डेटिंग की खबरें लगातार सामने आ रही थीं. बार-बार एक साथ स्पॉट होने से सबको ये यकीन हो गया था कि इन दोनों के बीच कुछ न कुछ जरूर चल रहा है. ऐसे में शनिवार को सगाई कर परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा ने अपने रिश्ते को ऑफिशियल कर दिया है. इस बीच रिंग सेरेमनी के दौरान का परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा का एक इनसाइड वीडियो सामने आया है.
इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि राघव और परी की सगाई का शानदार इंतजाम है. वीडियो में आगे बढ़ने पर आप देखेंगे की परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा एक साथ डांस करते नजर आ रहा है. इस कपल की सगाई का ये शानदार वीडियो फिलहाल इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रहा है. फैंस इस वीडियो को काफी लाइक कर रहे हैं.
परिणीति चोपड़ा और राघव की सगाई में दिखे ये गेस्ट
दिल्ली के कपूरथला हाउस में शनिवार 13 मई को परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) और राघव चड्ढा (Raghav Chadha) की सगाई का खास कार्यक्रम रखा गया है. इस दौरान राजनीति के गलियारे से लेकर बॉलीवुड के कई सेलेब्स इस सगाई समारोह में शामिल हुए है. परी और राघव की रिंग सेरेमनी में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और बी टाउन सुपरस्टार प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) ने भी शिरकत की.