13th May 2023, Mumbai: ‘दीवार (Deewaar)’ से लेकर ‘ऊंचाई (Uunchai)’ तक एक से बढ़कर एक शानदार फिल्में देने वाले अमिताभ बच्चन बॉलीवुड (Bollywood) के बहुत ही जबरदस्त एक्टर (Actor) हैं. अमिताभ बच्चन अभी तक फिल्म इंडस्ट्री (Film Industry) में पूरी तरह से एक्टिव हैं. अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने जहां कई यादगार रोल किए हैं तो वहीं वो कुछ बहुत ही बेहतरीन मूवीज को इनकार भी कर चुके हैं. कई मूवीज को न कहने के साथ अमिताभ एक बहुत ही शानदार ऑस्कर हॉलीवुड विनिंग फिल्म (Oscar Winning Hollywood Movie) को भी न कह चुके हैं. आइए जानते हैं कि अमिताभ किस मूवी को इनकार कर चुक हैं?
इस हॉलीवुड फिल्म को किया था इनकार
साल 2008 में डैनी बॉयल की स्लमडॉग मिलेनियर ने धमाल मचा दिया था. इसके साथ ये फिल्म कई ऑस्कर जीतने में भी सफल रही थी. इस मूवी में अनिल कपूर ने भी काम किया था. हालांकि मीडिया रिपोर्ट्स ये बात बताती है कि ‘स्लमडॉग मिलेनियर’ में अनिल कपूर वाले रोल के लिए डेनी बॉयल अमिताभ बच्चन के पास गए थे. डायरेक्टर अनिल कपूर से पहले फिल्म में अमिताभ को ही कास्ट करना चाहते थे.
इस वजह से किया इनकार
रिपोर्ट्स के मुताबिक जब डेनी बॉयल अमिताभ को इस वजह से कास्ट करना चाहते थे कि एक्टर को केबीसी का एक्सपीरियंस था. हालांकि बिग बी इस मूवी में कोई इंन्ट्रेस्ट नहीं लिया, और उन्होंने इस हॉलीवुड फिल्म को इनकार कर दिया.
फिल्म बनी सुपरहिट
डेनी बॉयल (Danny Boyle) की ‘स्लमडॉग मिलेनियर’ रिलीज होने के बाद काफी बड़ी मूवी बन गई. आईएमडीबी (Imdb) ने इस फिल्म को 8 की बेहतरीन रेंटिंग से नवाजा है. फिल्म में कलाकारों के काम के साथ गुलजार (Gulzar) के गीत और ए.आर.रहमान (A. R. Rahman) का म्यूजिक हर तरफ छा गया था. फिल्मी पर्दे से लेकर ऑस्कर तक में ‘सल्मडॉग मिलेनियर (Slumdog Millionaire)’ ने धूम मचाने में कोई कमी नहीं रखी थी.