30th March 2023, Mumbai: वॉरेन परेरा की फीचर डॉक्यूमेंट्री ‘टाइगर 24’ 31 मार्च, 2023 से प्राइम वीडियो इंडिया किराए पर उपलब्ध होगी। फिल्म को उत्तरी अमेरिका के थिएटर और डिजिटल प्लेटफॉर्म पर और हाल ही में एए फिल्म्स के माध्यम से पूरे भारत के थिएटर में रिलीज किया गया है।
फ़िल्म के डायरेक्टर वारेन परेरा कहते हैं कि “मैं प्राइम वीडियो की मूवी रेंटल सर्विस के माध्यम से टाइगर 24 को भारतीय दर्शकों के लिए लाने के लिए रोमांचित हूं। मुझे उम्मीद है कि मेरी फिल्म यहाँ के दर्शकों को मेरा सन्देश पहुँचाएगी और मेरी भावना को बताएगी जो मैं इस फ़िल्म के जरिये कहना चाहता हु। लेकिन इन सबसे ऊपर मैं कहना चाहता हूं कि ‘टाइगर 24’ टी24 के लिए एक श्रद्धांजलि हो! –
आपको बता की मुंबई की एए फिल्म्स ने वारेन परेरा की फीचर डॉक्यूमेंट्री ‘टाइगर 24’ के लिए भारत के थिएट्रिकल राइट्स ले लिए थे। वैसे ये फिल्म नार्थ- अमेरिका के सिनेमाघरों और डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो चुकी है और अब भारत में सबसे पहले 8 जनवरी, 2023 को जयपुर इंटरनेशनल फ़िल्म फेस्टिवल में दिखाई गयी हैं और उसके तुरंत बाद मुंबई के सिनेमाघरों में यह डॉक्यूमेंट्री फीचर फिल्म रिलीज की गयी।
टाइगर 24, कहानी हैं एक ऐसे जंगली बाघ की, जो अपने क्षेत्र में प्रवेश करने वाले पुरुषों को मारता है और बाद में एक आदमखोर घोषित किया जाता है जिसे एक चिड़ियाघर में बंद कर दिया जाता है। बाघो के आतंक से बचने के लिए कैसे लोग बड़े पैमाने पर सड़को पर उतरते हैं,कैसे सामाजिक उथल-पुथल होते हैं जहा कार्यकर्ताओं का सड़कों पर हंगामा,होर्डिंग के जरिए लड़ाई,उच्च न्यायालय और सर्वोच्च न्यायालय तक इंसान और बाघों के बीच की जद्दोजहद और उनके सरंक्षण को लेकर एक बेहतरीन डॉक्यूमेंट्री बनाई गई है।
टाइगर 24 ने 2022 वाइल्डस्क्रीन फेस्टिवल में पांडा अवार्ड जीता हैं और 2022 जैक्सन वाइल्ड मीडिया अवार्ड्स में फाइनलिस्ट भी रह चुका हैं। जहाँ पिछली बार ‘माई ऑक्टोपस टीचर’ अवार्ड जीत चुका हैं। ये फीचर फिल्म साल 2022 बरबैंक इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में सर्वश्रेष्ठ डॉक्यूमेंट्री में से एक साबित हुई हैं । परेरा एक प्रोडूसर और डायरेक्टर के तौर पर गॉथम ग्रुप के एलेन गोल्डस्मिथ-वेन और जेरेमी बेल के साथ और ईगल एगिल्सन, हावर्ड बैरिश, जैच मान और स्टीफन नेमेथ के साथ काम कर चुके हैं।
परेरा के पिछले काम काफी प्रख्यात रह चुके हैं।उनकी कांन्स गोल्ड लायन काफी सराही जा चुकी हैं और बड़े से बड़े इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में दिखाई गई है। उनकी प्रोडक्शन कंपनी डब्ल्यू फिल्म्स के अंदर रॉयल बैंक ऑफ स्कॉटलैंड, स्पेक्ट्रम, टिसोट, एनबीए, हाईनोटिक, द वॉल स्ट्रीट जर्नल और डीडीबी और सीएए जैसी एजेंसियां शामिल हैं। इसके अतिरिक्त, परेरा ने ‘द टाइगर फंड एलएलसी’ की स्थापना की, जो भारत सरकार के लिए फिल्मों सहित बाघ संरक्षण से संबंधित कॉन्टेंट तैयार करते है। इस समय परेरा ,फीचर-लेंथ डॉक्यूमेंट्री ‘द बामेरा टाइगर’ के पोस्ट-प्रोडक्शन में लगे हुए है, और साथ ही साथ स्केरेबनब नामक एक डरावनी और डार्क कॉमिक थ्रिलर, डबल बाइट भी तैयार कर रहे है