बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी और उनकी पत्नी के बीच विवाद मीडिया की सुर्खियों में छाया हुआ है. आलिया लगातार नवाजुद्दीन पर गंभीर आरोप लगा रही हैं. हाल ही में उन्होंने एक्टर पर रेप चार्ज लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई थी. वहीं आलिया ने अपने पति नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी के खिलाफ रेप का मामला दर्ज करने के बाद अपने पहले इंटरव्यू में क्लियर किया कि आखिर उन्होंने अपने पति पर ये आरोप क्यों लगाया. इसके साथ ही उन्होंने अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी कई शॉकिंग खुलासे किए.
नवाजुद्दीन पर क्यों लगाया था रेप का आरोप?
ईटाइम्स को दिए इंटरव्यू में आलिया से पूछा गया था कि वे नवाज के साथ अपने संबंधों को रेप क्यों कहती हैं? इस पर उन्होंने जवाब दिया कि नवाज का कहना है कि हम लिव-इन में थे, जबकि हम नहीं थे. हम पति-पत्नी थे, पिछले 3 महीने तक रिलेशनशिप में रहे हैं. आलिया ने आगे कहा कि लेकिन हमने अपनी शादी को एक और मौका देने का फैसला किया है. नवाज को लगा कि हमें अपने बच्चों की खातिर फिर से साथ आना चाहिए.
नवाज की मां ने बेटे को बताया नजायज
इंटरव्यू के दौरान आलिया ने नवाज से तलाक को लेकर भी चौंकाने वाला खुलासा किया. आलिया ने कहा नवाज ने कोर्ट में तलाक के कुछ कागज़ात जमा किए हैं. लॉ उन पेपर्स पर किए गए साइन के बारे में फैसला करेगा. वहीं आलिया ने ये भी कहा कि उन्होंने तलाक के लिए अर्जी नहीं दी है लेकिन उन्होंने नवाज को कानूनी नोटिस जरूर भेजा था. आलिया ने ये भी कहा कि नवाज की मां ने उनके बेटे को नाजायज औलाद बताया है. उन्होंने कहा कि वे इस बात से बहुत हैरान और परेशान हैं.
नवाज जैसे दिखते हैं वैसे हैं नहीं
आलिया ने आगे कहा कि वह नवाज को कभी समझ नहीं पाईं क्योंकि वह जैसे दिखते हैं वैसे हैं ही नहीं. वहीं आलिया ने ये भी बताया कि उनकी नवाज से आखिरी बार बातचीत तब हुई थी जब वे अपनी बेटी के दुबई में रहने के बारे में बात करने गई थीं. उस समय एक्टर ने उनसे काफी बुरे तरीके से बात की थी और अपने मैनेजर को उसकी देखभाल करने के लिए कहा था.
नवाज ने कभी बच्चों पर नहीं दिया ध्यान
आलिया ने ये भी कहा कि उनके दोनों बच्चे उन्हीं के साथ रहना चाहते हैं. आलिया ने बताया कि उनके बेटे को यह भी नहीं पता कि पिता क्या होता है. उसको नवाज का स्पर्श भी नहीं मिला है. जब वे दुबई में कुछ समय के लिए उसके साथ थे, तो मुझे फोन आता था और पता चलता था कि वह हमारे बेटे को बिल्कुल भी समय और प्यार नहीं दे रहे हैं. यहां तक कि जब हम साथ थे, तब भी वह मुश्किल से उन्हें समय और ध्यान देते थे. वह तोहफे के रूप में घर आते थे.