बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार यानी अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) की कॉमेडी-ड्रामा फिल्म ‘सेल्फी’ (Selfiee) बीते दिन सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. अक्षय की इस फिल्म का फैंस को बेसब्री से इंतजार था. दरअसल एक्टर की ये साल 2023 की पहली रिलीज है. हालांकि ‘सेल्फी’ ओपनिंग डे पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई है. फिल्म को पहले ही दिन सिनेमाघरों में बेहद कम फुटफॉल मिला. चलिए यहां जानते हैं ‘सेल्फी’ ने ओपनिंग डे पर कितना कलेक्शन किया है.
ओपनिंग डे पर ही ‘सेल्फी’ की हालत हुई खस्ता
अक्षय कुमार की पिछले साल आई तमाम फिल्में बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही थीं ऐसे में एक्टर को अपनी लेटेस्ट रिलीज ‘सेल्फी’ से काफी उम्मीदें थीं. हालांकि इस फिल्म ने भी अक्षय की सारी उम्मीदों पर पानी फेर दिया है और फिल्म पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर धराशाई नजर आई. इन सबके बीच ‘सेल्फी’ के पहले दिन की कमाई के शुरुआती आंकड़े भी आ गए हैं. सैकलिन की रिपोर्ट के मुताबिक अक्षय की फिल्म अपने ओपनिंग डे पर महज 3 करोड़ की कमाई कर पाई है.
150 करोड़ के बजट में बनी है ‘सेल्फी’
बता दे कि मलयालम फिल्म ड्राइविंग लाइसेंस की ऑफिशियल हिंदी रीमेक ‘सेल्फी’ 150 करोड़ के बजट में तैयार हुई थी. फिल्म की इतनी बड़ी लागत को देखकर कयास लगाए जा रहे थे कि फिल्म ओपनिंग डे पर जबरदस्त कलेक्शन करेगी. हालांकि पहले ही दिन ‘सेल्फी’ की हालत खस्ता हो गई है और फिल्म ऑडियंस को लुभाने में नाकाम रही है.
क्या है ‘सेल्फी’ की कहानी
‘सेल्फी’ में अक्षय कुमार ने सुपरस्टार विजय कुमार का रोल निभाया है. वहीं इमरान फिल्म में सुपरफैन बने हैं साथ ही वे आरटीओ ऑफिसर भी हैं. ‘सेल्फी’ की स्टार कास्ट की बात करें तो अक्षय कुमार और इमरान हाशमी के अलावा नुसरत भरूचा और डायना पेंटी ने भी अहम रोल प्ले किया है. इस फिल्म का डायरेक्शन राज मेहता ने किया है और फिल्म के प्रोड्यूसर करण जौहर हैं. अब देखने वाली बात होगी की वीकेंड पर ‘सेल्फी’ कितना कलेक्शन कर पाती है.