बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान के घर मन्नत में घुसने वाले दोनों आरोपियों को मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. दोनों गुजरात के भरूच के रहने वाले हैं. बुधवार की रात मन्नत कंपाउंड में उन्हें बंगले में तैनात सिक्योरिटी गार्ड ने पकड़ लिया था. पुलिस की पूछताछ में उन्होंने इतना ही बताया है कि वो शाहरुख खान से मिलना चाहते थे इसलिए उनके घर में घुसे. हालांकि पुलिस हर एंगल से इस घटान की जांच कर रही है.
दोनों आरोपियों ने प्राथमिक पूछताछ में इतना बताया कि वो शाहरुख के फैन हैं और उनसे मिलने के लिए घर के अंदर घुसे थे, लेकिन पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है.
पुलिस की रिमांड पर दोनों आरोपी
आज मुंबई पुलिस ने दोनों को कोर्ट में पेश किया और बताया कि वे जांच कर रहे हैं कि आरोपी कैसे मुम्बई पहुंचे, मुम्बई आने के बाद किस-किस से मिले, किन लोगों से फोन पर बात की, क्या उनका इरादा सिर्फ शाहरुख से मिलना था, उनके CDR चेक करना है. पुलिस ने आरोपियों की 2 दिन की रिमांड माँगी थी कोर्ट ने एक दिन की रिमांड दी है.